लगा लीजिए ये 2 मशीन और छापिए ₹8000 रोजाना, महीने का ₹2.5 लाख – House Business Idea

New Jharkhand Team

हम भारतीय समस्याओं से लड़ने और उनका डटकर सामना करके समस्या को हराने में कोई भी लापरवाही नहीं करते। और इसका सबसे अछा उदाहरण हमारे यहां के बिजनेसमैन, कारोबारी और किसान है। जहां पूरी दुनिया इस वक्त आर्थिक मंदी से गुजर रही है, वही हम भारतीयों ने नए-नए तरह के स्टार्टअप और बिजनेस को शुरू किया है। और इन्ही नए बिजनेस में से एक है केला पाउडर बनाने का बिजनेस।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉👉यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉👉यहाँ क्लिक करें

जी हां आपने बिल्कुल सही समझा है, अक्सर हमने केले को एक फल के रूप में जाना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के फल से भी कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाते है ? अगर नहीं तो आज की यह पोस्ट जरुर पढ़े, जिसमें हम आपको बताएंगे की कैसे आप केले के पाउडर का बिजनेस शुरु करके एक सफल बिजनेस शुरू कर सकते है।

With 2 Matchin Earn 8k Daily And 2.5 Lakh Month

Banana Powder Business Idea

अगर आप भी अपने बिजनेस से मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप बहुत कम लागत में मोटी कमाई कर सकते हैं हम बात कर रहे हैं केले के पाउडर का बिजनेस (Banana Powder Business) के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केले के पाउडर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े घर या फैक्ट्री की आवश्यकता नहीं है। इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर के छोटे से कमरे से कर सकते हैं।और तो और आप इसे गांव या शहर कहीं से भी शुरू कर सकते है। और यह बिजनेस पूरे साल के किसी भी समय में शुरू किया जा सकता है। जैसा कि आप जानते है कि केले पाउडर की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और यदि आप अपनी खेती या नौकरी के साथ भी इस बिजनेस को करते है, तो या बिजनेस आपको अच्छी खासी मोटी कमाई करने में मदद करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे करें शुरू

केले के पाउडर का बिजनेस (Banana Powder Business) को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं है। इस बिजनेस के लिए आपको मात्र 10 हजार से 15 हज़ार रुपए चाहिए ।और इसमें केवल दो मशीनों की आवश्यकता होगी । पहली मशीन बनाना ड्रायर मशीन (Banana Dryer Machine) और दुसरी मिक्सर मशीन (Mixture Machine)। इस बिजनेस के लिए आपको केवल इन्हीं दोनों मशीनों की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप या बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं और इन मशीनों को आप अपने लोकल मार्केट से या फिर ऑनलाइन indianmart.com से खरीद सकते है।

केले का पाउडर बनाने की विधि

केले के पाउडर का बिजनेस में आपको केले का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले हरे केले के फल को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल में अच्छे से धोकर साफ कर लेना होगा। इसके बाद इसे हाथ से छीलकर तुरंत ही साइट्रिक एसिड के घोल में 5 मिनट के लिए डुबोकर रखा जाएगा। इस प्रक्रियाके बाद केले काफी नरम हो जाते है, जिसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिया जाता है।

और फिर इसे पहली मशीन यानी की Banana Dryer मशीन में डाल के 24 घंटो तक 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर हॉट एयर ओवन में सूखने के लिए रखा जाता है। और जब ये केले के टुकड़े पूरी तरह सूख जाते है, तो इनसे केले के पाउडर बनाया जाता है । इसके लिए इन्हें दुसरी यानि की Mixture Machine में डालकर महीन पाउडर बनाने तक पिसा जाता है और इस प्रकार केले का पाउडर बनाकर तैयार हो जाता है।

ताबड़ तोड़ कमाई

इस पुरी प्रक्रिया के बाद आपके पास शुद्ध केले का पाउडर बनकर तैयार है। जो हल्के पीले रंग का होता है इस तैयार पाउडर को आप पॉलिथीन बैग या फिर शीशे की बोतल में भर के बाजार में आसानी से सेल कर सकते है। मार्केट में Banana Powder की कीमत ₹800 से लेकर ₹1000 तक है।

🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉👉यहाँ क्लिक करें
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉👉यहाँ क्लिक करें

इसके अलावा आप इस पाउडर को अपनी ऑनलाइन स्टोर बनाकर भी बेच सकते है। साथ ही इसे आप होलसेल या थोक विक्रेताओं को भी बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यदि आप 10 kg केले का पाउडर (Banana Powder Business) हर दिन बेचते है, तो आप आसानी से हर रोज ₹8,000 से लेकर ₹10,000 तक कमा सकते है।

1 thought on “लगा लीजिए ये 2 मशीन और छापिए ₹8000 रोजाना, महीने का ₹2.5 लाख – House Business Idea”

Leave a comment