आज के समय में ज्यादातर लोग ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, पर वहीं यह भी डर होता है कि कहीं उनका निवेश किया हुआ पैसा डूब ना जाए। इसलिए स्टॉक मार्केट से ज्यादा सुरक्षित स्थान लोगों को म्युचुअल फंड समझ आता है, जहां एक फिक्स्ड रिटर्न की आशा के साथ लोग अपना पैसा लगाते हैं और रिटर्न प्राप्त करते हैं। पर ऐसे भी कई म्युचुअल फंड है जिनके बारे में लोगों को नहीं पता और वह तगड़ा रिटर्न भी दे रहे हैं।
High Return Mutual Fund
आज हम जिस म्युचुअल फंड की बात करने जा रहे हैं, उसने कई बड़े म्युचुअल फंड और यहां तक की स्टॉक मार्केट से भी ज्यादा का रिटर्न प्रदान किया है। पर आपको यह पता होना चाहिए कि जहां सबसे रिटर्न की संभावनाएं होती है, वहीं उतना ही रिस्क भी होता है। और आज हम बात कर रहे हैं एक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड की जिसमें सेफ्टी के साथ-साथ थोड़ा रिस्क भी होता है, तो चलिए बताते हैं कौन सा है यह म्यूचुअल फंड।
₹1 लाख को ₹22 लाख
जी हां दोस्तों आप सभी ने सही सुना यह एक ऐसा म्युचुअल फंड है जिसने अपने निवेशको के ₹1 लाख को लगभग ₹22 लाख बना दिया है। हम बात कर रहे हैं Kotak Small Cap Fund की, इस म्युचुअल फंड को साल 2005 में शुरू किया गया था। और यह प्रति साल 17% का एवरेज रिटर्न देता आ रहा है, जो कि नॉर्मल म्युचुअल फंड और FD से कहीं ज्यादा रिटर्न है। आंकड़ों के मुताबिक इस म्युचुअल फंड में करीब ₹14426 करोड़ निवेशित हैं, चलिए अब बताते हैं कितनी की है निवेशको ने इस फंड से कमाई।
कितना ज्यादा रिटर्न
इस कोटक स्मॉल कैप फंड पर जिद भी निवेशकों ने भरोसा करके अपना पैसा लगाया था, उन्हें पिछले 10 साल के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 21.3 प्रतिशत तक का अच्छा रिटर्न देखने को मिला है। और अगर म्युचुअल फंड के नजर से देखें तो यह काफी अच्छा रिटर्न परसेंटेज माना जाता है, अभी के 3 सालों में यहां आंकड़ा करीब 23% तक पहुंच गया है। और इसी की बदौलत ₹1 लाख निवेश करने वालों के आज ₹22 लाख बन चुके हैं। वहीं 200 अच्छे म्युचुअल फंड की श्रेणी में यह 9वे नंबर पर भी आता है।
ध्यान देने वाली बात
इसके अलावा भी कई ऐसे म्युचुअल फंड बाजार में उपलब्ध हैं, जिम में लोग निवेश करके अच्छा खासा प्रॉफिट बना रहे हैं। पर सबसे जरूरी है अच्छी रिसर्च और अपने निवेश को सुरक्षित रखते हुए रिटर्न प्राप्त करना, जिसके लिए अच्छे फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना जरूरी है। म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट दोनों जोखिम भरे निवेश के साधन है, अतः निवेश से पहले जागरूकता के साथ सारी चीजों को जानना जरूरी है।
Disclaimer: New Jharkhand वेबसाइट की ओर से कोई भी Investing Advise या फिर Paid Tips जैसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती है। हम WhatsApp Group, Telegram Group या YouTube के माध्यम से कोई भी भ्रमित करने वाली सूचना प्रदान नहीं करते हैं। हम बिलकुल भी SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, किसी भी प्रकार से आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए हम और हमारी वेबसाईट जिम्मेदार नहीं है। अतः अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर और खुद के जोखिम पर ही कोई फैसला लें।