Patna Howrah Vande Bharat Via Jasidih: आज जब वंदे भारत ट्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करते हुए गुजरती है तो उसमे भारत की गति और प्रगति दिखाई देती है। हावड़ा से पटना और जसीडीह स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने की तैयारी की जा रही है।आपको बता दें कि पीएम मोदी इसी महीने अगस्त में हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। भारतीय रेलवे ने हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी को प्रस्तावित किया है, जिसके अनुसार यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8:00 बजे खुलकर, जसीडीह स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंचेगी।
पटना-हावड़ा वंदे भारत समय सारणी
आपको बता दें कि हावड़ा स्टेशन पर दोपहर 3:55 बजे यह ट्रेन खुल कर शाम 7:30 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी और रात 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी जसीडीह स्टेशन से हावड़ा तक का सफर 3:30 घंटे में तय किया जायेगा। आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पटना से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को जसीडीह होते हुए परिचालित करने की अनुमति दे दी है।आपको बता दें कि गोंडा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री से यह अनुरोध की थी कि पटना से हावड़ा जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को जसीडीह से होते हुए जाने की अनुमति दे दी जाए।
पूरी हुई स्थानीय सांसदों की मांग
आपको बता दें कि गोंडा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेलवे से यह आग्रह किया था, कि हावड़ा से पटना चलने वाले बंदे भारत एक्सप्रेस को जसीडीह होते हुए परिचालित किया जाए। और रेलवे द्वारा इसकी अनुमति दिए जाने के बाद से उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश है, कि रेलवे ने हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को जसीडीह होते हुए परेशान इस करने का निर्णय लिया है। इससे झारखंड में संथाल परगना के लोगों को काफी सहूलियत होगी और यहां के छात्रों व्यवसाय और रोगियों को कोलकाता और पटना आने जाने में सुविधा होगी। आपको बता देगी हावड़ा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी। जसीडीह स्टेशन पर भी इस ट्रेन का स्वागत बहुत जोरदार तरीके से किया जाएगा और बहुत जल्द ही वाराणसी से आसनसोल चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी भी रेलवे के द्वारा घोषित की जाएगी।
यह खबर जरूर पढ़ें:
कुछ महत्वपूर्ण बातें
हावड़ा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी को जारी किया गया है। आपको बता दें कि जसीडीह से पटना तक का सफर तय करने में इस ट्रेन को मात्र 3 घंटे लगेंगे और 3 घंटे 30 मिनट में जसीडीह से यह ट्रेन कोलकाता पहुंच जाएगी। पीएम मोदी द्वारा इसी अगस्त महीने में ही इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। Patna Howrah Vande Bharat Via Jasidih
आपको बता दें कि रेलवे के ईस्ट जोन के द्वारा आसनसोल से बनारस और हम हावड़ा से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन ओं को झारखंड के जसीडीह और झाझा होकर परिचालित किया जाएगा और इन दोनों ही ट्रेनों का ठहराव जसीडीह स्टेशन पर होगा इसके साथ ही देवघर से भागलपुर और गोंडा से पटना के बीच वंदे मेट्रो ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे अब झारखंड के लोगों को काफी सुविधा मिलने वाली है।
इसके साथ ही आपको बता दें कि वंदे मेट्रो ट्रेन देवघर से भागलपुर के बीच बांका होकर चलेगी और दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन जिसे गोंडा से पटना के बीच परिचालित किया जाएगा यह ट्रेन अपने रास्ते में हंसडीहा और भागलपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। इन दोनों बंदे मेट्रो ट्रेनों के परिचालन से झारखंड और बिहार के लोगों का सफर अब काफी आसान होगा।
धनबाद को भी मिलेगा वंदे भारत
इसके अलावा रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन की सुविधा को धनबाद तक भी पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है।वाराणसी और हावड़ा रेलखंड पर चलने वाले वंदे भारत ट्रेन को धनबाद होकर परिचालित करने की तैयारियां शुरू हो गई है, और रेल मंत्रालय के द्वारा कुछ ही दिनों में इस खबर पर मुहर लगाने की बात की जा रही है।
आपको बता दें कि इस रूट पर वंदे भारत के परिचालन से धनबाद और पारसनाथ समेत स्टेशनों के लोगों को काफी सुविधा होगी और इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि इस को लेकर रेलवे की तरफ से अभी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। पर सूत्रों की माने तो रेलवे ने अक्टूबर तक गया धनबाद आसनसोल होकर हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की उम्मीद जताई है।
यह खबर जरूर पढ़ें: