बीता कारोबारी सप्ताह निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है, यहां तक की अब तक पहली बार इंट्राडे में Nifty का आंकड़ा भी 21,000 के पार चला गया था। क्योंकि बाजार में निवेशक खूब खरीदारी कर रहे हैं, और आने वाले समय में भी कुछ ऐसा ही माहौल दिखने की संभावनाएं हैं। आज से फिर एक नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है, आज बाजार की स्थिति देखकर कई सारी चीज पता चलेंगी कि आगे बाजार कैसा रहेगा।
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
Railway Stock
वित्त वर्ष 2023 अब तक रेलवे सेक्टर के नाम रहा है, आप सभी ने सुना होगा कि सरकार जिस तरफ होती है और सेक्टर जबरदस्त तरीके से विकास करता है। और इस साल ऐसा देखने को भी मिला है, जिस प्रकार से भारत सरकार ने रेलवे सेक्टर के विकास के लिए कदम उठाए हैं। उसके चलते रेलवे सेक्टर की कंपनियों की मौज हो गई है, और इससे भी ज्यादा उनमें निवेश करने वाले निवेशकों की। जी हां दोस्तों और आज हम एक ऐसे ही तगड़े रेलवे स्टॉक की बात करने वाले हैं।
IRCTC Share
रेलवे सेक्टर की कंपनियों की बात आती है, तो इस वर्ष इस सेक्टर में काम करने वाले टॉप कंपनियां और साथ ही साथ झगड़ा रिटर्न देने के मामले में RVNL और IRFC का नाम इस वर्ष सबसे ऊपर लिया जा रहा है। क्योंकि इन दोनों कंपनियों ने निवेशकों को खूब मालामाल किया है, पर आज हम इन दोनों में से किसी कंपनी की बात नहीं करने वाले हैं। हम बात करने जा रहे हैं रेलवे और टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी कंपनी IRCTC की।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना
बाजार के जाने-माने एनालिस्ट और एक्सपर्ट समीत चव्हाण द्वारा इस कंपनी के ऊपर टिप्पणी की गई है। उनके अनुसार IRCTC ने इस वर्ष अन्य रेलवे कंपनियों की तरह तो रिटर्न नहीं दिया है, पर यह एक अच्छे फाइनेंशियल और सरकारी सपोर्ट वाली कंपनी है। साथ ही साथ कंपनी का व्यापार भी जबरदस्त तरीके से चल रहा है और तिमाही नतीजे भी अच्छे निकल कर आए हैं।
बता दे बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर जबरदस्त तेजी के साथ अपने 52 हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर ₹770 पर चला गया था, पर बाजार बंद होते-होते और मुनाफा वसूली के चलते वर्तमान में स्टॉक ₹748 पर कारोबार कर रहा है। इस वर्ष कंपनी का शेयर मात्र 17% ही ऊपर जा पाया है, और वहीं बीते 1 महीने के आंकड़ों को देख तो शेयर 11% ऊपर चढ़ा है।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: New Jharkhand वेबसाइट की ओर से कोई भी Investing Advise या फिर Paid Tips जैसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती है। हम WhatsApp Group, Telegram Group या YouTube के माध्यम से कोई भी भ्रमित करने वाली सूचना प्रदान नहीं करते हैं। हम बिलकुल भी SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, किसी भी प्रकार से आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए हम और हमारी वेबसाईट जिम्मेदार नहीं है। अतः अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर और खुद के जोखिम पर ही कोई फैसला लें।