Kashmir of jharkhand: वैसे तो झारखंड में टूरिज्म अब तक बहुत ज्यादा तरक्की नहीं कर पाया है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कश्मीर सी जन्नत का अनुभव कर सकते हैं, और इसके आगे शिमला मनाली भी फेल है (झारखंड का कश्मीर)
Kashmir of jharkhand
झारखंड में कई ऐसे प्राकृतिक जगह है जो अब तक अनएक्सप्लॉयड है और जहां जाना और घूमने आपके लिए बिल्कुल एक नया अनुभव हो सकता है आज हम आपको झारखंड के एक ऐसे जगह के बारे में बता रहे हैं जहां का ट्रिप आपके लिए एक यादगार अनुभव हो सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं पतरातु वैली (Patratu Valley) की।
क्यों है ये झारखंड का कश्मीर?
आप भी सोचते होंगे कि इसे झारखंड का कश्मीर ही क्यों कहा जाता है? क्योंकि मई जून की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 15°c होता है इसलिए यहा लोगो को कंबल लेकर सोना होता है
कहां है स्थित
झारखंड के रामगढ़ जिले और कुछ हद तक रांची जिले में स्थित पतरातु घाटी आपको मंत्र मुक्त कर देने वाली हसीन वादियों से भरी मिलेगी। यहां की हसीन वीडियो में एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो समुद्र तल से लगभग 1300 फीट ऊंचा है और यहां घूमने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आया करते हैं। अगर जंगल झील और शांतिपूर्ण वातावरण आपको पसंद है तो पतरातु घाटी आपके लिए एक परफेक्ट घूमने की जगह हो सकती है।
झारखंड का स्वर्ग
यहां आकर आपको स्वर्ग जैसा अनुभव होगा यहां की खूबसूरती मनाली और शिमला से कम नहीं है, यहां अनेक प्रकार के दुर्लभ किस्म के प्रवासी पक्षी को देखने का मौका आपको मिल जाएगा आपको बता दे कि इस घाटी का निर्माण पहाड़ों को काटकर किया गया है और इसकी घुमावदार सड़के और हरे-भरे जंगल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं और इस मानसून सीजन में या पर्यटकों को अपनी और कुछ ज्यादा ही आकर्षित कर रहा है।
सनराइज और सनसेट है मनमोहक
पतरातु घाटी में घूमने के लिए का मजा सभी मौसम में अलग-अलग है लेकिन पर्यटक अक्सर यहां सर्दियों में खासकर अक्टूबर से मार्च तक के महीने में घूमने आया करते हैं। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1300 मीटर है जिसके कारण यहां ठंड के महीने में अच्छी खासी ठंड होती है लेकिन यही समय सबसे अनुकूल भी माना जाता है। इसके अलावा मानसून के सीजन में पतरातु घाटी की हरियाली देखने में बनती है। और पर्यटक खींचे चले आते हैं। यहां गर्मियों में सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए लोगो की भीड़ बहुत बढ़ जाती है क्योंकि सूर्योदय के समय ऐसा लगता है मानो सूर्य बिल्कुल आपके पास से उग रहा हो,और सूर्यास्त भी काफी मनमोहक दृश्य वाला होता है।
फेवरेट पिकनिक स्पॉट
पतरातु घाटी प्राकृति गोद में बसा हुआ एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है और यहां पिकनिक मनाने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना रहता है लोग अपने साथ बर्तन गैस चूल्हा और अन्य सामान लेकर पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां के मनोरम दृश्य को देखने के लिए न केवल झारखंड बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों जैसे बिहार,बंगाल,उड़ीसा और यूपी से भी लोग यहां पहुंचते है। (Patratu Valley)
कैसे पहुंचे पतरातु घाटी
पतरातु घाटी झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 40 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है और अगर आप हवाई मार्ग से यहां आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पड़ेगा जहां से सीधी बस या कैब पतरातू के लिए मिल जाएगी। इसके अलावा अगर रेल मार्ग आपने चुना है तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रांची पड़ेगा जहां से पतरातु घाटी पहुंचने के लिए बस और ऑटो आसानी से मिलता है। इसके अलावा आप सड़क मार्ग से भी पतरातु घाटी बहुत आराम से पहुंच सकते हैं। और यहां की घुमावदार सड़कों का आनंद ले सकते हैं।