NEET Topper 2024: NTA National Testing Agency ने 4 जून को NEET UG 2024 के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें लगभाग 67 बच्चों को 720 में 720 अंक प्राप्त हुआ है।
इसमें झारखंड के बच्चों ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए
पूरे देश में झारखंड को गौरवान्वित किया है। इसमें झारखंड की बेटी कहकशा परवीन ने 99.997129 परसेंटाइल के साथ 720 में 720 अंक प्राप्त किए है। इसके साथ ही झारखंड का मान बढ़ाते हुए रांची के होनहार छात्र मानव प्रियदर्शी में भी 720 में 720 अंक प्राप्त किए है। बता दे की कहकशा जैसे ही इनको भी 99.997129 परसेंटाइल अंक मिला है।

इसके अलावा ही झारखंड की हजारीबाग से लगभग 55 विद्यार्थियों ने नीट 2024 में सफलता प्राप्त की है। इन छात्रों में आदित्य प्रकाश अनुपम गुप्ता आदित्य कुमार आयुष सानू प्रिया श्रेया शंकर कोमल नचिकेत गीता अक्षर सनी सकलदेव हिमांशु प्रवीण स्नेहा तथा शिखर रंजन शंकर गगन सौंदर्य दीप शाश्वत कविता शालिनी करण ज्योति राजन अमृदुला इनके अलावा अंशिका रचना कृष्णा प्रीति मानसी सुनील मेहता इत्यादि छात्रों के नाम शामिल है।
Neet में अव्वल
बता दे की इन विद्यार्थियों ने पूरे देश भर में यह संदेश दिया है, कि झारखंड के बच्चे हर तरह से सबल है और कठिन मेहनत करना जानते है। आपको बता दे की Neet एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो 720 अंकों की होती है और यह मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने वाले बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है।

कितने नंबर पर होंगे पास
नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के मन में अक्सर इस परीक्षा से जुड़े कुछ प्रश्न होते हैं जिसमें नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए तो आपको बता दे कि अगर आप जनरल श्रेणी से क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 164 नंबर लाने होंगे वही ओबीसी एसटी या एसी श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 163 से 129 के बीच में रखी गई है।
आपको बता दे की नित 2024 के लिए 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और लगभग 11.5 लाख में इसे सफलतापूर्वक पास किया है।
2 thoughts on “झारखंड के बच्चों ने किया कमाल, Neet की कठिन परीक्षा में पाया 720 में 720 नंबर”