Jharkhand Government Developing International Sketing Stedium In Ranchi: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं लगातार हमारे भारत देश में अलग-अलग प्रकार से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। पर कई बार आवश्यक ट्रेनिंग और अनिवार्य सुविधाओं की कमी के चलते हमारे देश के खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। जिसके लिए लगातार कई तरह के बदलाव सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, जिनमें अलग-अलग प्रकार के विकास से संबंधित काम शामिल हैं।
Ranchi International Sketing Stedium:
और ठीक इसी प्रकार के खेल-कूद का एक क्षेत्र है स्केटिंग, जिनमें ज्यादातर खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, और वे काफी पीछे रह जाते हैं। और अब झारखंड सरकार ने इसके लिए बड़ा कदम उठाते हुए राजधानी रांची में एक स्केटिंग स्टेडियम बनाने का फैसला किया है जो कि लगभग अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने वाला है। और बता दे इसे रांची में स्थित खेल गांव में बनाया जा रहा है और साथी साथ इसका काम भी शुरू हो चुका है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अब देश और राज्य के खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा और ट्रेनिंग मिलेगी। साथ ही साथ आप यह भी जान लीजिए कि यह देश का सबसे पहला स्केटिंग स्टेडियम होगा। अब खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए आसपास की सड़क या फिर किसी खाली जगह की खोज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, अब वे जब चाहे जितनी देर तक चाहे एक उच्च स्तर के स्केटिंग स्टेडियम में अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त कर पाएंगे जिनसे उनके खेल में भी बहुत निखार आएगा।
झारखंड के इस विकास को भी जाने:
Jamshedpur Railway Open Gym: जमशेदपुर रेलवे विभाग की ओर से खोला गया सबसे पहला ओपन जिम!
अंतराष्ट्रीय स्तर का होगा स्केटिंग स्टेडियम:
अगर इस स्टेडियम की बात करें तो इसे झारखंड सरकार द्वारा वेलोड्राम नामक स्टेडियम के पास बनवाया जा रहा है। और ऐसा बताया जा रहा है कि यह बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने वाला है, जिसमें स्केटिंग बोर्ड, स्केटिंग ग्राउंड, पवेलियन, रोलर हॉकी, फ्री स्टाइल ग्राउंड और गैलरी जैसी कई भिन्न-भिन्न ट्रेनिंग की सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी। अगर पूरे स्टेडियम के क्षेत्रफल की बात करें तो इसे करीब 12,660 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बनाया जा रहा है।
कितनी आयेगी लागत:
जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि इस स्केटिंग स्टेडियम बनाने का काम प्रारंभ भी कर दिया गया है, और सूत्रों के अनुसार यह खबर आ रही है कि स्केटिंग स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार करने में करीब ₹4.3 करोड़ की लागत आने वाली है। और इसके बनने के बाद इसमें लगभग 3 अलग-अलग प्रकार के इवेंट हो पाएंगे, और वर्तमान में झारखंड के खिलाड़ी अलग-अलग स्कूलों सड़कों और खुले जगह पर ट्रेनिंग करते हैं, जबकि उन्हें अब बेहतरीन सुविधा मिलने वाली है।
झारखंड अब स्केटिंग खेल में करेगा विकास:
अगर आपको ना पता हो तो बता दें कि झारखंड में करीब 50 से ज्यादा स्केटिंग खेल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। जिन्होंने कई बार अपनी कुशलता और काबिलियत का प्रदर्शन करके झारखंड का नाम ऊंचा किया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश राम और वहीं राष्ट्रीय स्तर पर सोमनाथ मिंज, रवि रंजन, अलेक्स लकड़ा, सुषमा टोप्पो और सुमंत जैसे कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब वे इस स्टेडियम के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे।
झारखंड के इस विकास को भी जाने:
जमशेदपुर jubliee park (एम्यूजमेंट पार्क) का बदला स्वरूप इस गर्मी छुट्टी ले फैमिली के साथ आनंद!
झारखंड के इन शहरों में 28 अप्रैल से शुरू की जायेगी एयर एंबुलेंस की सेवा, जाने कैसे मिलेगी सुविधा…