दोस्तों आज के समय में नौकरी ढूंढना बहुत ही ज्यादा कठिन काम बन चुका है, और तो और पढ़ाई करके डिग्री प्राप्त करने के बाद भी लोगों की कोई कीमत नहीं रह रही है। और अगर किसी प्रकार से आपको नौकरी मिल भी जाती है तो आपको उसमें बहुत ही कम तनख्वाह पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत का काम करना पड़ेगा, और तो और कई सारी बेखुदुल की बातें भी सुनने को मिलती रहेगी। इसीलिए किसी के यहां नौकरी करना आज के समय में सबसे बेकार काम माना जाता है।
Small Business Idea
ऐसा नहीं है की अगर कोई इंसान नौकरी करता है तो वह बेकार है या फिर अच्छी तनख्वाह प्राप्त नहीं करता है, देखा जाए तो अगर हमें किसी अच्छी कंपनी या फिर सरकारी नौकरी में जब तक काम नहीं मिलता है, तब तक हम किसी भी नौकरी को बेकार ही कहेंगे। और ऐसे में बस एकमात्र विकल्प ही बच जाता है और वह है खुद का कोई बिजनेस शुरू करना, और हम माने चाहे ना माने अगर खुद का बिजनेस होता है तो समझ में हमारी इज्जत भी होती है और साथ ही साथ हम दूसरों को कम दे पाते हैं और एक बार बिजनेस सेट हो जाने पर हम उससे अच्छी कमाई भी करते हैं।
Business Idea | अंकुरित चने का बिजनेस |
Investment | ₹5,000 – ₹8,000 |
Profit (mo) | ₹40,000 |
Work | Easy |
कौन सा है बिजनेस
इसलिए आज हम एक बार फिर से आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आ गए हैं जिसमें ज्यादा न मेहनत करने की जरूरत है, और नहीं ज्यादा पूंजी लगाने की अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह है आपकी कड़ी मेहनत और लगन। अगर यह दो चीजों को मिलाकर हम किसी काम की शुरुआत करते हैं तो उसका सफल होना पक्का होता है। और आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अंकुरित मसालेदार चने बेचने का बिजनेस आइडिया। जी हां दोस्तों यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है, महीने की अच्छी कमाई करने के लिए।
चने बेचने का बिजनेस
आप सभी सो रहे होंगे कि यह तो एक छोटा-मोटा बिजनेस है, पर आप यह भी जान लीजिए कि इस छोटे बिजनेस को अच्छे तरीके से करके आप बड़े तौर पर अपने व्यापार को खड़ा कर सकते हैं। तो आज हम आपको इस बिजनेस की शुरुआत कैसी करनी है, आप सभी तो जानते ही होंगे अंकुरित चना प्रोटीन का कितना अच्छा स्रोत माना जाता है। और भारत में इसे बड़ी मात्रा में खाया जाता है, और विभिन्न मसाले के माध्यम से अगर हम इस स्वादिष्ट बना देते हैं तो लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। Small Business Idea Masala Chana Selling
- पूरे 12 महीने भारी डिमांड वाला Business Idea, हर महीने 40% मुनाफे के साथ लाखों की कमाई
- 10 बाई 10 के छोटे दुकान में बैठ के छापो ₹1 लाख महीना, 12 महीने चलने वाला Business Idea
- बिरसा मुंडा जयंती 2024: मोदी जी ने दी बधाई, अब जारी होगा ₹150 का बिरसा मुंडा स्मारक सिक्का
इस बिजनेस के फायदे
इस अंकुरित जनों के बिजनेस की बात करें तो इसमें कई सारे फायदे हैं, पहले सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह बिजनेस कभी बंद नहीं होने वाला है, और तो और लगातार इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। अलग-अलग दफ्तरों, पार्कों, स्कूलों और सबसे ज्यादा Gym के आसपास इन अंकुरित मसालेदार चना को सबसे ज्यादा खाया जाता है। तो कुल मिलाकर इन अनेक फायदाओं के साथ आने वाला है यह पौष्टिक चना आपको मालामाल भी कर सकता है, आपको बस एक बार अपने बिजनेस को सेट कर लेना है फिर आप जबरदस्त कमाई कर सकते हैं।
कैसे करें शुरू
इस बिजनेस को शुरू करना बेहद आसान है, सर्वप्रथम आपको सामग्री के रूप में अंकुरित चने और साथ ही साथ आप लोगों को वैरायटी देने के लिए चनो के साथ ही साथ आप मूंग और मेथी जैसे पौष्टिक अनाज भी रख सकते हैं। फिर आपको इसमें डालने के लिए मसाले, नींबू, मिर्च, धनिया और नींबू के पत्ते जैसी कुछ सामग्रियां लगेगी। फिर पर उसने के लिए एक प्लेट नुमा तस्तरी और खाने के लिए चम्मच की व्यवस्था करनी होगी। और अंत में जो सबसे जरूरी चीज है वह है एक अच्छा सा स्थान।
इस बिजनेस में अच्छी से अच्छी कमाई करने के लिए आपको एक भीड़ भाड़ वाली जगह का चुनाव करना पड़ेगा। जहां ज्यादातर लोग आपके चैन खाना पसंद करेंगे इन जगहों में कोई बड़ा मॉल, स्कूल, बाजार या फिर रेलवे स्टेशन शामिल है। जहां आप आसानी से किसी बर्तन या फिर एक स्टॉल के माध्यम से अपने इन अंकुरित मसालेदार चानो की बिक्री कर सकते हैं। Masala Chana Selling
कितनी लागत कितनी कमाई
इस बिजनेस में कुल लागत की बात करें तो, ऊपर बताए गए सामग्री और अन्य चीजों को जोड़कर करीब आपको इस अंकुरित चने के बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹5000 से ₹8000 तक की जरूरत पड़ेगी। और आप आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, और वही कमाई की बात करें तो आप प्रत्येक प्लेट ₹10 से ₹20 के बीच बेच सकते हैं। और अगर आप 100 से 200 प्लेट भी बेचते हैं तो आप आराम से प्रतिदिन ₹2000 की कमाई कर सकते हैं। और इस तरह से अगर बाजार में ग्राहकों की संख्या में गिरावट और बढ़ोतरी को जोड़कर देखें तो आप महीने के ₹30,000 से ₹40,000 तक आराम से कमा सकते हैं।