Jail In Highway: जैसा कि हम सभी इस बात से सहमत है, की पूरी दुनिया में अतरंगी लोग भरे पड़े हैं, जो हमेशा कुछ न कुछ अपनी जिंदगी में अतरंगी चीजें करते रहते हैं। और ऐसा ही कुछ आज हम आपके सामने लेकर आए हैं, दोस्तों आपने देश के बड़े से बड़े और अनोखे रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा। पर अगर मैं आपसे कहूं क्या आपने कभी किसी जेल में बैठकर खाना खाया है, जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताएंगे जहां आप एक कैदी के रूप में जेल का अनुभव लेते हुए पेट पूजा कर सकते हैं।
Jail In Highway
तो हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची में स्थित कांके में हाल ही में बने एक अनोखे रेस्टोरेंट की। जिसे पूरा का पूरा एक जेल के थीम पर केंद्रित करके निर्माण किया गया है। इस रेस्टोरेंट में वहां के पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर आपसे खाने का आर्डर लेते हैं, और तो और खाना परोसने वाले वेटर के जगह पर कैदी हाथों में हथकड़ी बांधकर आपको खाना परोसते हैं। और यही कारण है कि इस रेस्टोरेंट का नाम भी जेल इन हाईवे रखा गया है, चलिए और विस्तार से जानते हैं इस अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में।
कहां से आया आइडिया
इस रेस्टोरेंट के मालिक और संचालक आयुष अपने इस अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए कहते हैं, कि वे हमेशा से एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे, पर उनको दूसरों से हटकर कुछ अलग सा करना था। और अलग-अलग जगहों के थीम पर आधारित रेस्टोरेंट्स भारत के कई शहरों में उपलब्ध है। पर रांची में अब तक इस तरह के रेस्टोरेंट के आइडिया को लेकर किसी ने कोई शुरुआत नहीं की थी। और इसलिए उन्होंने सोचा कि वह लोगों को एक जेल में बैठकर खाना खाने का अनुभव प्रदान करेंगे और लोग भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां काफी आनंदित होंगे।
यह खबर जरूर पढ़ें:
जेल में करें पेट-पूजा
दोस्तों आप जैसे ही इस रेस्टोरेंट में कदम रखते हैं आपको रिसेप्शन पर कुछ पुलिस की वेशभूषा वाले व्यक्ति मिल जाएंगे। और अंदर जाने पर आप अपने अनुसार एक जेल का कंपार्टमेंट चुन लेंगे और उसमें जाकर दोस्तों और परिवार के साथ अंदर बैठ सकते हैं। और उसे पूरी तरह से एक जेल का स्वरूप दिया गया है, साथ ही वहां हथकड़ियां भी उपलब्ध है। और तो और कई लोग पूरा मजा लेने के लिए हथकड़ियां तक पहन कर अपने खाने का आनंद लेते हैं।
खींचे मेजदार फोटो
खाने-पीने के साथ ही साथ आपके लिए यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जो पूरा एक जेल के स्वरूप पर आधारित है। और साथ ही साथ एक इंस्पेक्टर भी स्कूटी के साथ वहां उपलब्ध है जिनके साथ आप अपनी फोटो खींचा सकते हैं। साथ ही जैसा कि रेस्टोरेंट के नाम में हाईवे शब्द जुड़ा हुआ है, उसके अनुसार आपको यहां हर हाईवे के किनारे मिलने वाले ढाबे के भोजन का जायका भी मिलेगा। कुल मिलाकर आप यहां दोस्तों और परिवार के साथ खाना-पीना खाते और जेल का अनुभव लेते पूरा आनंद ले सकते हैं।
वेज – नॉन वेज सब मिलेगा
जी हां दोस्तों इस जेल के थीम वाले रेस्टोरेंट में आपके सुविधानुसार आपको वेज से लेकर नॉनवेज तक के लगभग हर आइटम मिलेंगे। वेज खाने में आपको यहां मोमो, कटलेट, शाही पनीर, वेज मंचूरियन, चाइनीस पनीर, गार्लिक चिल्ली ब्रेड, शेजवान फ्राइड राइस, और भी कई पकवान। वहीं अगर नॉनवेज की बात करें तो आपको शाही कोरमा, मटन कीमा मसाला, चिकन कासा, चिकन मुगलई, हांडी चिकन, फिश कोरमा, चिकन चिल्ली, चिकन 65 और मटन हांडी जैसे कई नॉनवेज पकवान मिलेंगे। और इन सब की कीमत करीब ₹100 से लेकर ₹400 की भीतर होती है।
यह खबर जरूर पढ़ें: