जमशेदपुर jubliee park (एम्यूजमेंट पार्क) का बदला स्वरूप इस गर्मी छुट्टी ले फैमिली के साथ आनंद!

New Jharkhand Team

दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जहां सभी प्रकार के मौसम पाए जाते हैं, जिनका अलग ही मजा होता है। किसी क्षेत्र में आपको अत्यधिक सर्दी का आनंद मिलेगा, कहीं बरसात और तो कहीं अत्यधिक गर्मी का मौसम देखने को मिलेगा। और अगर आप झारखंड के रहने वाले हैं तो आप तो जानते ही होंगे कि यहां कितनी भीषण गर्मी पड़ती है। और अगर जमशेदपुर जैसे क्षेत्र की बात करें तो शुरुआती गर्मी के महीनों से ही आने वाली भीषण गर्मी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कैसे बचें भीषण गर्मी से

ऐसी भीषण गर्मी से बचना बिल्कुल नामुमकिन सा लगता है, और कई बार तो इसी और कूलर जैसे उपकरण भी गर्मी के सामने बिल्कुल फेल हो जाते हैं। और ऊपर से अगर आपके घर में बच्चे भी हैं तब तो और भी मुसीबत, उनकी गर्मियों की छुट्टी में भी वे कहीं ना कहीं घूमना चाहते हैं। पर ऐसी भीषण गर्मी में उन्हें कहीं घुमाना फिराना बहुत ही कठिन काम है। पर जमशेदपुर में स्थित जुबली पार्क नामक जगह बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है।

Jamshedpur Jubliee Park New Update

Jubliee Park

दोस्तों हम बात कर रहे हैं झारखंड में स्थित जुबली पार्क उद्यान की। यहां एक एम्यूजमेंट पार्क है जहां बच्चों के लिए अलग-अलग खेलने की सुविधाएं उपलब्ध है, जिसमें वॉटर पार्क भी शामिल है। जो आने वाले गर्मियों के मौसम में बच्चों को उनकी गर्मी की छुट्टियों के लिए बेहतरीन आनंद प्रदान कर सकते हैं। इस पार्क में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह पार्क और भी अच्छा बन गया है, चलिए जानते हैं उनके बारे में:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वॉटर पार्क में बदलाव

जुबली पार्क में स्थित निको एम्यूजमेंट पार्क में कई सारे अपग्रेड किए गए हैं, जैसा कि हम जानते हैं की यहां एक वाटर पार्क भी है तो इसमें कई प्रकार के वॉटर स्लाइडर के साथ ही साथ कई अन्य प्रकार की बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं। और इस पार्क को 22 अप्रैल शनिवार से घूमने और मजे लेने के लिए खोल दिया गया है। जिसमें आप अपने बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों में आकर बहुत ही मजे ले सकते हैं और आपके बच्चे भी यहां आकर बहुत ही खुश होंगे।

यह विकास की खबर भी पढ़ें:

झारखंड अब खनिजों के साथ ही साथ लाह की खेती के लिए भी जाना जा रहा पुरे विश्व में! हो रहा है किसानों का विकास…

नया वॉटर स्लाइडर

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि अब इस वाटर पार्क में वॉटर स्लाइडर में बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक नए वॉटर स्लाइड को लगाया गया है जो करीब 45 फीट लंबा और 25 फीट तक चौड़ा है, जिसमें बच्चे और बड़े दोनों आकर खूब मजे ले सकते हैं। गर्मी के मौसम में वाटर पार्क में खेलने से ज्यादा आनंद लेने का अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता है।

फ्लाइंग कार की भी सुविधा

सर्वप्रथम आपको बता दें कि इस पार्क को दो भागों में विभाजित किया गया है, एक ड्राय पार्क और एक वाटर पार्क। ड्राई पार्क में भी कई सारे नए झूलों को स्थापित किया गया है, जिसमें से एक प्रमुख है फ्लाइंग कार जिसमें बैठकर बच्चे और बड़े खूब आनंद ले सकते हैं। और इसके अलावा भी कई सारे ऐसे झूले हैं जिनमें बच्चों को खूब आनंद मिलेगा।

कितनी है इंट्री फीस

इस नए पार्क के एंट्री फीस की बात करें तो, जैसा ऊपर हमने आपको बताया कि इसमें 2 पार्क शामिल हैं। पहला ड्राय पार्क जिसमें अगर आपको अपने बच्चों के साथ जाना है तो इसकी फीस आपको ₹200 चुकानी होगी। अगर वही वाटर पार्क की बात करें तो उसमें जाने के लिए आपको ₹300 चार्ज देना होगा, वहीं फ्लाइंग कार में मजे लेने के लिए भी आपको ₹50 एक्स्ट्रा फीस देनी होगी। शनिवार को यह पार्क खुलने से ही लोग यहां आकर मजे लेना शुरू कर चुके हैं।

2 thoughts on “जमशेदपुर jubliee park (एम्यूजमेंट पार्क) का बदला स्वरूप इस गर्मी छुट्टी ले फैमिली के साथ आनंद!”

Leave a comment