भारत में लोग लगातार अपनी वित्तीय स्थिति को लेकर जागरूक हो रहे हैं, पर सिर्फ यही काफी नहीं है जागरूकता के साथ-साथ सही जानकारी होना भी उतना ही ज्यादा जरूरी है। वरना भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए हमेशा जागरूक रहिए और नीचे दिए गए लिंक से जुड़ जाए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ताकि आपको ऐसी ही वित्तीय जानकारी और फार्मूले मिलते रहे और आप चीजों को अच्छे से सीख सकें।
SIP Investment
जब भी हमारे दिमाग में निवेश करने का ख्याल आता है, तो हमें कुछ विकल्प सामने दिखाए देते हैं, वे स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड और बहुत ही प्रचलित SIP है। पर हम सभी चाहते हैं कि हमारा पैसा सुरक्षित रहकर ज्यादा से ज्यादा हमें मुनाफा प्रदान करें, इसलिए ज्यादातर लोग mutual fund or SIP की ओर जाना पसंद करते हैं। पर कई ऐसे फार्मूले होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप म्युचुअल फंड और SIP में पैसे लगाकर अच्छा से अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
Secret SIP Formula
जी हां दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे प्रचलित माध्यम SIP की, और आपको बताएंगे एक ऐसा फार्मूला है जिसके माध्यम से कम निवेश और अच्छे मैनेजमेंट के साथ हम अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। सर्वप्रथम यह जान लीजिए कि आपको जीतना ज्यादा प्रॉफिट चाहिए उतना ही ज्यादा जोखिम भी उठाना पड़ता है, पर हम जोखिम कम करने के लिए लंबी अवधी के इन्वेस्टमेंट को चुन सकते हैं।
कैसे पाएं ज्यादा रिटर्न
सच कह तो कोई भी सीक्रेट फार्मूला नहीं होता है, पर दिमाग लगाकर हम छोटी-छोटी चीजों का आकलन करके SIP को काफी मुनाफे वाला बना सकते हैं। हम जीस फार्मूला की बात कर रहे हैं उसमें निवेश को किसी इंडेक्स फंड या लार्ज कैप में लगा देना है। जिसके चलते जोखिम की काफी कम संभावनाएं रहती हैं, और रिटर्न की बात करें तो वह भी 12% के आसपास का मिल जाता है।
और अगर ₹2000 हम निवेश करना शुरू करते हैं, तो प्रति महीने ₹2000 निवेश करके 1 साल में करीब ₹24,000 का कैपिटल हो जाएगा। और वही लगातार अगर 10 सालों तक निवेश करते हैं तो यह दो ₹2,40,000 हो जाएंगे, और अगर 12% एवरेज रिटर्न की गड़ना करें तो 20 सालों के भीतर कुल निवेशित राशि ₹4,80,000 हो जाएगी। और कंपाउंडिंग के साथ आपका कुल राशि 20 सालों के भीतर ₹26 लाख तक का हो जाएगा।
Disclaimer: सर्वप्रथम यह बात याद रखें किसी भी जगह निवेश से पहले खुद के रिसर्च और रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूरी लें। New Jharkhand साइट पर उपलब्ध की गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी गई है, आपको होने वाले प्रॉफिट या लॉस के लिए हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार से उत्तरदाई नहीं है।