Business idea: बढ़ती महंगाई के संसार में जहां एक ओर नौकरियों से सारी महत्वपूर्ण जरूरतें पूरी नहीं की जा सकती। वहीं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बहुत बार अपने मन को मारना पड़ता है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आप नौकरी के साथ ही अलग से भी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस में बहुत कम निवेश है और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। चलिए आपको बताते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से:
कौन सा है बिजनेस
आज हम जी बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसे बिजनेस में आप काफी कम निवेश में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह बिजनेस गर्मी सर्दी और बारिश हर मौसम में चलेंगी और मोटा कमाई करके देगी जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में पानी के बाद चाय सबसे ज्यादा पी जाने वाले पेड़ पदार्थ है और इसकी डिमांड सर्दी और बारिश में अधिक बढ़ जाती है। यदि आप अपनी नौकरी से अच्छे पैसे नहीं बना रहे हैं तो आपको चाय का बिजनेस शुरू करना चाहिए जिसमें आप हर महीने ₹10000 से ₹15000 तक की कमाई कर सकते हैं, खास बात यह है कि इस बिजनेस में कम इन्वेस्टमेंट और दोगुना मुनाफा है।
ऐसे करें बिजनेस की शुरुआत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे लोकेशन पर दुकान या स्टॉल लगाने की जगह तलाश करनी होगी। या किसी भी पार्क स्कूल हॉस्पिटल थिएटर या चौराहे पर हो सकता है सीधी सीधी बात यह है कि आपको कोई भीड़ भादवा ले इलाके में एक अच्छे लोकेशन पर अपने बिजनेस की शुरुआत करनी है इसके साथ ही आपको चाय बनाने वाली जरूरी सामग्री की भी आवश्यकता होगी। बता दे कि इन सब में सबसे ज्यादा जरूरी आपको अपने चाय के टेस्ट का रखना होगा, यह इतनी स्वादिष्ट होनी चाहिए कि लोग एक बार चाय पीते ही आपकी दुकान की तरफ बार-बार खींचे चले आए।
इन सामग्रियों की होगी आवश्यकता
आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए थोड़े बहुत सामग्री की आवश्यकता होगी जो बहुत कम कीमत में आपको आपके घर के मार्केट के पास आसानी से मिल जाएगा। इन जरूरी सामग्री में गैस, चूल्हा, चाय बनाने के बर्तन डिस्पोजल चाय परोसने के लिए कुल्लढ या पेपर कप और बैठने के लिए टेबल चेयर। इसके अलावा आपको चाय बनाने के लिए दूध, चीनी, चाय पत्ती, चाय मसाला, इलायची आदि की आवश्यकता होगी।
कितना निवेश
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको बहुत कम निवेश करना होगा इसे आप मात्र ₹10,000 की लागत में शुरू कर सकते है। इतने में आपके लिए जरूरी सारी रॉ-मैटेरियल्स आ जाएगी और कुछ तो आपके घर पर ही उपलब्ध होती है। इसके अलावा हमारा सजेशन ये है की शुरुआत आप बहुत कम रूपए और छोटे बजट से करे और जैसे-जैसे आपकी बिजनेस बढ़ती जाए आप अपने बजट को भी बढ़ा सकते है।
कितनी कमाई
चाय के बिजनेस में होने वाले मुनाफे की बात की जाए तो यह अच्छी खासी इनकम बनता है, यदि आप दिन भर में ₹1000 का व्यवसाय भी करते हैं, तो इसमें से आप काम से कम ₹800 प्रॉफिट कमाते हैं। जो कि लगभग 80% का प्रॉफिट है हमारे अनुमान के अनुसार एक कुल्हड़ चाय ₹20 में बेची जाती है। और इसको बनाने में ₹5 का खर्च आता है तो आप एक चाय ₹15 के प्रॉफिट के साथ बेचते है।और यदि आप दिन भर में 20 चाय भी सेल करते है, तो ₹300 की कमाई होगी। लेकिन यकीन मानिए आप हर दिन इससे कहीं अधिक चाय बेच पाएंगे और इस बिजनेस को बड़ी आराम से करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकेंगे।
चाय के बिजनेस में स्कोप
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि भारत में पानी के बाद चाय दूसरा सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है। जिसे बच्चे बड़े बूढ़े जवान सभी बड़े चाव से पीना पसंद करते हैं, और तो और सर्दी और बारिश के मौसम में इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ जाती है। यदि व्यक्ति थका है तो भी चाय पिएगा, बाहर घूमने जाने पर भी चाहे ही पिया जाता है, किसी को सर दर्द हो तो भी चाय पीने की तलब होती है, और ऐसा कोई कारण नहीं जहां चाय को ना पिया जाता हो ऐसे में चाय की इस डिमांड को देखते हुए चाय का व्यवसाय करना एक समझदारी भरा बिजनेस हो सकता है।