दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं लगातार भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्र में विकास कर रही है। और ऐसा ही एक क्षेत्र है रेलवे और अब सरकार भारत के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों को नए आधुनिक और मॉडल रूप में विकसित करने वाली है। जिसके लिए कई रेलवे स्टेशनों को इस प्लान में शामिल किया गया है, और साथ ही साथ धनबाद रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल है। और यह सिर्फ अभी कहने के लिए ही नहीं बल्कि इसका काम भी शुरू हो चुका है जो आगे जाकर हमारे सामने धनबाद स्टेशन का बदला हुआ रूप लाएगा।
हटाया जा रहा अतिक्रमण: दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं रेलवे स्टेशनों पर अक्सर हमें अगल-बगल या फिर कहीं नुक्कड़ पर अलग-अलग प्रकार की दुकाने देखने को मिलती हैं। पर जिनमें से बहुत सारी दुकाने अवैध तरीके से खोली गई होती हैं, यानी जिस जमीन या फिर हिस्से पर सरकार का अधिकार होता है। उसमें लोग अगर किसी प्रकार का कार्य करते हैं तो उसे अतिक्रमण कहा जाता है। और इस निर्णय के बाद से लगातार सरकार गति में आ चुकी है और धनबाद रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण को लगातार हटाया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:
महाप्रबंधन का हुआ दौरा: मॉडल धनबाद रेलवे स्टेशन की खबर आते ही रेलवे विभाग के महाप्रबंधक स्टेशन पर अपने एक विशेष ट्रेन के माध्यम से पहुंचे, और उनके साथ ही साथ कई महत्वपूर्ण अधिकारी भी उपस्थित थे। और सभी ने उस जगह का अच्छे से जायजा लिया, महाप्रबंधक ने धनबाद के DRM आशीष बंसल के साथ मिलकर सभी जहां का अच्छे से निरीक्षण किया, और दोनों और स्टेशनों का पूर्ण रूप से निरीक्षण करने के बाद वे अपने उसी विशेष ट्रेन में बैठकर हाजीपुर के लिए निकल गएं।
लागातार विकास पर कार्यरत: बता दे यह दौरा बीते पिछले शनिवार को किया गया था। जिसमें महाप्रबंधक द्वारा पूरे करीब 2 घंटे तक संपूर्ण निरीक्षण किया गया और अब धनबाद रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण को कॉल करें की जा रही है। और ऐसा माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीकों और अन्य विशेषज्ञों के माध्यम से धनबाद रेलवे स्टेशन को बहुत ही मनमोहक बनाया जाएगा। ऊपर से अच्छी बात यह है कि यह काम बहुत ही जोरों पर किया जा रहा है और आशा है कि जल्दी ही हमें धनबाद रेलवे स्टेशन का बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें:
झारखंड के सबसे ज्यादा Income-Tax देने वालों में धोनी का नाम सबसे ऊपर! जाने कितना दिया Tax?