आज के समय में अगर किसी समूह को शेयर बाजार में सबसे ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है तो वह है Tata Group, क्योंकि इस समूह की कंपनियों ने अपने ग्राहकों के साथ ही साथ निवेशकों के बीच भी अच्छा खासा भरोसा हासिल करके रखा हुआ है। जिसका श्रेय पूरी तरह से रतन टाटा जी को जाता है, और वर्तमान में लगभग 25 से ज्यादा टाटा समूह की कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड है।
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
Tata Rocket Stock
आज हम जिस Tata Stock की बात करने वाले हैं, उसमें बीते करीब 3 महीनो से लगातार गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा था। पर वहीं बीते कुछ दिनों में जिस प्रकार से कुछ खबरें निकाल कर आई हैं, तब से यह टाटा स्टॉक लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। और तो और कई विदेशी कंपनियों ने भी इस कंपनी में अपने निवेश को बढ़ा दिया है, चलिए विस्तार से जानते हैं इस टाटा स्टॉक के बारे में, और क्या है आखिर यह खबर।
कौन सी है टाटा कंपनी
सर्वप्रथम आपको बता दे हम बात कर रहे हैं टाटा समूह की जानी मानी कंपनी Tejas Networks Ltd की, कंपनी के शेयर लगातार कई महीनो से गिरते जा रहे थे। पर अब सूत्रों के अनुसार जब से खबर निकल कर आई है कि कंपनी को एक सरकार कंपनी की ओर से अच्छा आर्डर मिला है, तब से कंपनी के शेयर जबरदस्त तरीके से उपर जा रहे हैं। चलिए जानते हैं किस कंपनी से मिला है कितना बड़ा ऑर्डर।
दरअसल खबरिया है कि टाटा समूह की यह तेजस नेटवर्क्स नामक कंपनी की एक सब्सिडियरी कंपनी Saankhya Labs को New Space India जो की एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, इसकी ओर से लगभग ₹96 करोड़ का एक बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है। Tejas Networks कंपनी का मुख्य कार्य ISP यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का है।
Tejas Networks Share
आपको ना पता हो तो बता दिन बीते पिछले 3 महीने से कंपनी का शेयर लगभग 10% तक नीचे गिर चुका था। वही इस खबर के चलते सप्ताह के आर्थिक कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर में लगभग 2% की अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि इस साल निवेशकों को अब तक 37% का मुनाफा मिल चुका है, वहीं बीते 3 साल में निवेशको ने स्टॉक से 600% की तगड़ी कमाई की है। वर्तमान में कंपनी का स्टॉक ₹831 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: New Jharkhand वेबसाइट की ओर से कोई भी Investing Advise या फिर Paid Tips जैसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती है। हम WhatsApp Group, Telegram Group या YouTube के माध्यम से कोई भी भ्रमित करने वाली सूचना प्रदान नहीं करते हैं। हम बिलकुल भी SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, किसी भी प्रकार से आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए हम और हमारी वेबसाईट जिम्मेदार नहीं है। अतः अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर और खुद के जोखिम पर ही कोई फैसला लें।