आप सभी जानते होंगे कि खुद का व्यापार या एक स्मॉल बिजनेस ही होना कितना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि नौकरी करके हम कभी भी संतुष्ट नहीं हो सकते हैं। चाहे हम पैसों की बात करें या फिर मन की संतुष्टि की यह बहुत ही अच्छी नौकरी मिलने के बाद ही हो सकता है, और कहीं ना कहीं हर कोई खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहता है। पर कई सारे कारणों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते है, और अगर आप भी सोच रहे हैं कोई अच्छा बिजनेस शुरू करने की, जिसमें आपको शुरू करते ही अच्छा मुनाफा मिले तो आज हम आपको एक ऐसा ही शानदार Business Idea बताएंगे।
Start-up Business Idea
दोस्तों आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात करने वाले हैं वह बहुत ही शानदार है, क्योंकि लगभग जो भी इस बिजनेस को करता है उसको मुनाफा होना पक्का होता है। और आज हम आपको जो तरीका बताएंगे उसकी मदद से आप दूसरों के तुलना में इस स्टार्टअप बिजनेस से लगभग दोगुना मुनाफा कमा पाएंगे। आप भी सोचते होंगे आखिर कौन सा है यह धंधा, जिसको शुरू करते ही हमें अच्छा खासा मुनाफा मिलने लगेगा, तो चलिए आपको बताते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारे में।
Pani Puri Business Idea
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं पानी-पुरी, गोलगप्पे या पानी की टिक्की के बिजनेस की, जो भी नाम आपको पसंद हो आप इसे वह दे सकते हैं। आप सभी बोलेंगे यह तो एक पुराना बिजनेस आइडिया है, जिसे ज्यादातर लोगों द्वारा किया जाता है। पर वही अगर मैं आपसे कहूं थोड़ा दिमाग लगाकर हम इस बिजनेस को आधुनिक तरीके से कर सकते हैं, जिससे लोग आपकी तरफ पानी पुरी खाने के लिए ज्यादा आकर्षित होंगे। जी हां दोस्तों हम आपके एक शानदार तरीका बताएंगे जो बिल्कुल नया-नया है, और आप इसके माध्यम से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Automatic Pani Puri Filling Machine
आपने पानी पुरी बनाने का पुराना तरीका तो देखा ही होगा, जिसमें पानी पुरी वाला अपने हाथों से पुरी में छोले या चटपटा आलू भरकर और उसे पानी में डुबोकर हमें खाने के लिए देता है। पर वहीं कई लोग इस तरीके को स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं मानते हैं, जिससे वे गोलगप्पे खाने से कतराते हैं। और अगर हम इसकी जगह अपने दुकान पर Automatic Pani Puri Filling Machine लगा दे, तो इसके माध्यम से वे खुद से ही गोलगप्पे में पानी भरकर उसका मजा ले पाएंगे। और उनको यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं लगेगा।
आपको मात्र एक 6×6 की दुकान की जरूरत है, जहां पर आप इस गोलगप्पे में पानी भरने वाली मशीन को स्थापित कर देंगे, और फिर आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा। आपको मात्र अपने गोलगप्पे के स्वाद पर ध्यान देना होगा, बाकी काम आपके स्वादिष्ट गोलगप्पे खुद ही कर देंगे। क्योंकि हम सभी जानते हैं अगर हमें एक बार किसी जगह की खाने की चीज पसंद आ जाए तो हम हमेशा वही जाया करते हैं। साथ ही साथ सफाई का ध्यान रख के आप दूसरों की अपेक्षा इस बिजनेस से कहीं ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
Investment and Profit
सर्वप्रथम आपको जगह चाहिए होगी जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना-जाना हो, उसके बाद आप वहां पर अपने इस बिजनेस को सेट कर सकते हैं। ऑटोमेटिक पानी पूरी मशीन की बात करें, तो यह आपके करीब ₹30,000 में बाजार से मिल जाएगा। फिर आपको थोड़ा बहुत और निवेश करके गोलगप्पे और उसका चटपटा आलू या छोले वाला मसाला बना लेना है, फिर अच्छे से सजा कर आप लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। और इन पानी-पुरी को सामान्य कीमतों से थोड़े अधिक दामों पर बेचकर आप दूसरों की तुलना में अधिक कमाई कर पाएंगे।