वित्त वर्ष 2023 अब खत्म होने की कगार पर है, पर इस साल कुछ सेक्टर और कंपनियां ऐसी थी, जिनमें निवेश करके निवेशक मालामाल हो गए हैं। अगर उनकी बात करें तो उन में आते हैं रेलवे सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कुछ कंपनियां। और अगर हम बात करें सबसे ज्यादा चर्चित कंपनी की तो आज के समय में वह है Suzlon Energy, इस कंपनी ने अपने निवेशकों को जमीन से आसमान तक पहुंचा दिया है।
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
Government Energy Stock
Suzlon मैं निवेश करके निवेश को ने खूब पैसा छापा, पर वहीं बीते नवंबर महीने में भारत सरकार द्वारा एक सरकारी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी को स्टॉक मार्केट में IPO के माध्यम से लिस्ट किया गया है। जो अपने लिस्टिंग वाले दिन से ही अब तक अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ मुनाफा प्रदान कर रही है, चलिए आपको बताते हैं उस कंपनी के बारे में विस्तार से और अब तक कितना ज्यादा मुनाफा मिल चुका है।
कौन सी है कंपनी
आपको बता दे हम बात कर रहे हैं Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) की, अपने पिछले कुछ समय में इस कंपनी का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि यह कंपनी हाल अपना IPO ले कर आई थी। आपको बता दे 29 नवंबर के दिन कंपनी ने शेयर बाजार में अपनी पहली शुरुआत की थी, और जिसने भी कंपनी के IPO में पैसा लगाया था उसे प्रति शेयर की कीमत करीब ₹32 रुपए के हिसाब से मिली थी।
कितना मुनाफा
IREDA कंपनी के स्टॉक द्वारा मिले मुनाफे की बात करें तो, बीते शुक्रवार के कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 14% की तेजी के साथ ₹73 के स्तर पर पहुंच गया, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है। कंपनी का स्टॉक अब तक करीब ₹32 रुपए के स्तर से ₹73 तक आ चुका है, यानी अब तक निवेशकों की इस स्टॉक से करीब 130% की तगड़ी कमाई हो चुकी है। और लगातार सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में लिए जाने वाले बड़े फैसलों के चलते कंपनी का व्यापार भी जबरदस्त चल रहा है।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: New Jharkhand वेबसाइट की ओर से कोई भी Investing Advise या फिर Paid Tips जैसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती है। हम WhatsApp Group, Telegram Group या YouTube के माध्यम से कोई भी भ्रमित करने वाली सूचना प्रदान नहीं करते हैं। हम बिलकुल भी SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, किसी भी प्रकार से आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए हम और हमारी वेबसाईट जिम्मेदार नहीं है। अतः अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर और खुद के जोखिम पर ही कोई फैसला लें।