होली के बाद से बाजार में कुछ रंग हरे नोटो के भी दिखाई दे रहे है कुछ शेयर के परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिला है और बाजार फिर से चढ़ाई करने को तैयार दिख रहा है और ऐसे में इस एयरलाइन कंपनी का बयान मार्केट में हलचल लाने के लिए काफी दिख रहा है, कंपनी के बयान के बाद से शेयर की लूट मची हुई है शेयर इंट्रा डे के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड करता दिखाई दिया। तो आइए आपको भी बताते है क्या है खबर और कौन सी है कंपनी और इससे जुड़ी हर खबर। चलिए शुरू करते है।
Rocket Airline Share
नमस्कार दोस्तो, कैसे है आप सब उम्मीद है आप सभी की होली आपके जीवन में खुशियों के रंग भर के गई होगी और अब बारी है अपने नोटो के रंग को बदलने की जी हां सही सुना आपने नोटो के रंगी को बदलने की आज आपको हम जिस स्टॉक के बारे में बताएंगे वो आपके छोटे छोटे नोटो को बड़े बड़े हरे हरे रंग के नोटो में बदलने के लिए काफी होगी। जी हां दोस्तो आज हम एक एयरलाइन कंपनी के शेयर के बारे में बीटी कर रहे है जिसने हाल ही में अपने कर्ज के निपटारे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद से इसके शेयर रॉकेट बन कर उड़ रहे है।
SPICEJET SHARE
आपको बता दे हम जिस एयरलाइन कंपनी की बात कर रहे है वो है देश की जानी मानी कंपनी SPICEJET जी हां दोस्तो कंपनी के शेयर कल के मार्केट में फोकस्ड दिखे इसके पीछे की वजह थी कंपनी के कर्ज निपटारे के लिए CEO का बयान। दरअसल एयरलाइन कंपनी ने $9.01 करोड़ (755 करोड़ रुपए) के देनदारी के निपटारे के लिए एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। आपको बता दे कंपनी ने 2011 में 15 विमानों की खरीद के लिए ये कर्ज लिया था जिसका निपटारा कंपनी को करना है ये खबर उसी से जुड़ी है।
क्या कहा AJAY SINGH ने
स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री “अजय सिंह ” ने अपने बयान में कहा की हम EDC के साथ समझौते पर पहुंच गए है और इससे हम अपने बहिखते मजबूत करने में मदद मिलेगी। स्पाइसजेट पर करीब $9.01 करोड़ का कर्ज है कंपनी ने देनदारियों के निपटारे के लिए एक व्यापक राशि के भुगतान के लिए तैयार है इस निपटारे के समझौते से कंपनी को करीबन $6.38 करोड़ लगभग 567 करोड़ रुपए की बचत होगी।
क्यों महत्वपूर्ण है ये बयान
सिंह जी का ये बयान कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है समझौते की शर्तो से कंपनी की प्रमुख देनदारियों के निपटारे में मदद मिलेगी। इस समझौते की सहायता से कंपनी EDC द्वारा वित्तपोषित 13 Q400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त कर सकेगी जिससे एयरलाइन की परिचालन क्षमता और बेड़े के प्रबंधन व्यवस्था में मजबूती आएगी साथ ही कंपनी का बहीखाता भी मजबूत होगा। एयरलाइन ने बताया की कुल विमानों में से 12 Q400 विमान वर्तमान में बंद पड़े है इस समझौते से निपटारे के बाद सभी पर पूर्ण स्वामित्व हासिल करने में मदद मिलेगी और उनके नवीनीकरण और सेवा में वापसी से स्पाइसजेट कई क्षेत्रीय और उड़ान मार्गो पर सेवाए शुरू कर सकेगा।