वित्त वर्ष 2023 की आखिरी महीने का पहला कारोबारी हफ्ता निवेशकों के लिए अच्छा साबित हुआ है, अब अनुमान जाताया जा रहा है कि आने वाले समय में भी अच्छी तेजी का माहौल देखने को मिल सकता है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में कई सारे ऐसे स्टॉक थे, जिम पूरे दिन कुछ न कुछ हलचल देखने को मिल रही थी। फिर इसका खुलासा बाजार बंद होने के बाद जाकर हुआ, चलिए बताते हैं आपको एक ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में।
🔥 WhatsApp Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 Teligram Group | 👉यहाँ क्लिक करें |
Government Order Stock
जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी शीर्षक पढ़कर समझ गए होंगे कि आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं, उसे सरकार की ओर से एक अच्छा खासा बड़ा ऑर्डर मिला है। और हम सभी जानते हैं कि जब भी किसी कंपनी को लेकर ऐसी खबर बाजार में आती है, तो उस कंपनी के स्टॉक पर भी खबर का पूरा असर देखने को मिलता है। और ठीक है ऐसा ही कुछ देखने को मिला शुक्रवार के बाजार में, तो चलिए जानते हैं, कौन सी है यह कंपनी और क्या है यह खबर।
कौन सी है कंपनी
अब बात कर रहे हैं स्मॉल कैप सेक्टर की कंपनी North Eastern Carrying Corporation Ltd (NECC) की। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप ₹290 करोड़ का है, बीते शुक्रवार की बाजार में कंपनी के शेयर में लगभग 4% की अच्छी तेजी देखने को मिली, जिस कंपनी का शेयर ₹31 के स्तर पर जा पहुंचा। और इसके पीछे का कारण सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की सब्सिडरी GALL India द्वारा लगभग ₹52 करोड़ के ऑर्डर का अप्रूवल मिलना है।
आपको बता दे कंपनी का मुख्य कार्य बड़े कारोबारी के लिए प्रोडक्ट परिवहन से जुड़े सेवाएं प्रदान करना है। NECC कंपनी लगातार EV सेक्टर में भी बड़ा निवेश कर रही है, जो आगे चलकर कंपनी को पर्यावरण से सामंजस्य स्थापित करके व्यापार में काफी मदद करेगा। लांग टर्म में बात करें तो पिछले 3 सालों के दौरान कंपनी के शेयर लगभग 250% ऊपर जा चुके हैं। वहीं इस साल 2023 में बीते 6 महीनो में कंपनी के शेयर लगभग 60% के दर से ऊपर गए हैं।
🔥 WhatsApp Group से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
🔥 WhatsApp Channel से जुड़ें 👉 | 👉यहाँ क्लिक करें |
Disclaimer: New Jharkhand वेबसाइट की ओर से कोई भी Investing Advise या फिर Paid Tips जैसी कोई भी सुविधा नहीं प्रदान की जाती है। हम WhatsApp Group, Telegram Group या YouTube के माध्यम से कोई भी भ्रमित करने वाली सूचना प्रदान नहीं करते हैं। हम बिलकुल भी SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है, किसी भी प्रकार से आपको होने वाले नुकसान या फायदे के लिए हम और हमारी वेबसाईट जिम्मेदार नहीं है। अतः अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर और खुद के जोखिम पर ही कोई फैसला लें।