आज के समय में खुद का व्यापार होना कितना जरूरी हो गया है हम सब यह अच्छी तरह से जानते हैं, जैसे पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के चलते नौकरी करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, यहां तक की कई लोगों की नौकरियां भी चली गई। इसलिए खुद का एक व्यापार होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, भले ही वह छोटा हो या बड़ा पर हम अपनी मेहनत से उसे बड़ा बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं एक जबरदस्त Small Business Idea, चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।
Small Business Idea
जैसा कि ऊपर हमने समझा आज के समय में खुद का एक बिजनेस होना कितना ज्यादा जरूरी है, पर साथ ही साथ अगर बात की जाए महिलाओं की उनके लिए भी यह उतना ही जरूरी है जितना पुरुषों के लिए। क्योंकि हम सब जानते हैं भारत में लगातार महिलाएं जागरूक हो रही हैं, और लगातार किसी न किसी प्रकार से खुद को सक्षम बनाने के लिए हर प्रयास कर रही हैं। ऐसे में आज हम जिस बिजनेस आइडिया की बात करने वाले हैं वह इतना सरल है, कि महिला भी इस बीजनेस को आसानी से शुरू कर सकती है।
Cotton Candy Business
चलिए सर्वप्रथम हम इस बिजनेस आइडिया के ऊपरी ढांचे को समझते हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं और देखा भी होगा कि जब किसी बच्चे को कोई चीज पसंद आ जाती है, तो वह अपने माता-पिता से जिद करके वह चीज हासिल कर ही लेते हैं। ठीक इसी प्रकार इस बिजनेस में भी हमारे टारगेटेड ग्राहक छोटे बच्चे ही होंगे, साथ ही इस बिजनेस की खास बात यह है कि आपको इसमें कोई भी मशीन चलाने की जरूरत नहीं है, यह काम भी बच्चे खुद ही करेंगे।
इस बिजनेस में हम किसी पब्लिक प्लेस या फिर भीड़-भाड़ वाली जगह या स्कूलों के आस-पास, कॉटन कैंडी बनाने वाली मशीनों को स्थापित कर देंगे। जिन्हें आप कहीं भी लेकर आ जा सकते हैं, और फिर बच्चे इससे आकर्षित होकर उस मशीन से खुद के पसंदीदा रंग की कॉटन कैंडी बनाएंगे और खाएंगे। और आप इस तरह मात्र सही जगह पर कुछ मशीन लगाकर दिन की अच्छी कमाई कर लेंगे। और हम सभी को पता है महिलाएं बच्चों को संभालने में कितनी माहिर होती हैं, जिसकी मदद से महिलाएं भी यह बिजनेस बहुत ही आराम से कर सकती हैं।
कैसे करें शुरू
सर्वप्रथम आपको कॉटन कैंडी बनाने वाली लगभग 10 मशीन ले लेनी है, और फिर आपको एक टेबल के माध्यम से इन सबको किसी पब्लिक प्लेस पर अरेंज कर देना है। फिर बच्चे आकर आपको ऑर्डर देकर अपनी पसंदीदा रंग की कॉटन कैंडी बनाने वाली मशीन चुनेंगे, और आपको उसे मशीन को चालू करना है जो की एक बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है। फिर बच्चे रोमांच के साथ अपने कॉटन कैंडी को बनाएंगे और मजे से खाएंगे, कॉटन कैंडी बनाना बच्चों के लिए कहीं ज्यादा रोमांचकारी कार्य होगा, और इसके लिए वे रोज आपके पास आना पसंद करेंगे।
कितना खर्चा कितनी कमाई
इस बिजनेस में कुल खर्चों की बात करें तो सर्वप्रथम आपको लगभग ₹1,700 से लेकर ₹2,000 प्रति मशीन के लिए देना होगा, जिसके अनुसार शुरुआत में ₹20,000 कुल 10 मशीनों के लिए निवेश करने पड़ेंगे। कॉटन कैंडी बनाने के लिए ₹3 तक का कच्चा माल मिल जाता है, जिससे एक कॉटन कैंडी बनकर तैयार हो जाती है, और इस कॉटन कैंडी को आप ₹20 तक बेच सकते हैं। जिसके अनुसार देखा जाए तो आप एक प्रोडक्ट पर ₹17 का मार्जिन कमा सकते हैं, एक बार बिजनेस सेट हो जाने पर आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।